Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKosi Rehabilitation Campaign Residents Demand Action on Flood Issues

18 व 19 मार्च को होगा सत्याग्रह कार्यक्रम

सुपौल, वरीय संवाददाता। गजना चौक पर कोसी नव निर्माण मंच की बैठक हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 23 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
18 व 19 मार्च को होगा सत्याग्रह कार्यक्रम

सुपौल, वरीय संवाददाता। गजना चौक पर कोसी नव निर्माण मंच की बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने कोसी तटबंध के भीतर के सवालों को लेकर चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का संकल्प लिया। तटबंध के भीतर सर्वे कराकर पुनर्वास दिलाने के सवालों को लेकर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव और मंत्री से वार्ता की जाएगी। कोसी पीड़ित प्राधिकर को पुन: सक्रिय करने के लिए राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पुन: वार्ता की जाएगी। प्रभावित गांवों के लोग अपने-अपने विधायक को इस आशय का मांग पत्र देते हुए उनको अपने स्तर से लागू कराने और तटबंध के भीतर के लोगों के लिए उदासीन जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग करेंगे। 18 और 19 मार्च को पटना विधान सभा के समक्ष दो दिवसीय सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा। सत्याग्रह के बाद मूल सवालों को लेकर तटबंध के भीतर ग्राम संवाद कार्यक्रम 2 अप्रैल से 15 मई तक करते हुए मई के अंत से सुपौल में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। बैठक में इंद्र नारायण सिंह, रामचंद्र शर्मा, अनवर, शिवशंकर मंडल, चंद्रमोहन यादव, आरफा खातून, विजेंद्र सदा, गौकरण सुतिहार, आलोक राय, कलावंती देवी, चंदा देवी, राजो सदा, कामेश्वर कर्ण, संतोष मुखिया, भीम सदा, मनीष, धर्मेन्द्र, राजेंद्र यादव, संजय, राजेश मंडल, चंदन, अवधेश, सुरेश मंडल, अर्चना सिंह, महेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में तटबंध के भीतर लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें