Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVeterinary Camp in Rudayan Farmers Benefit from Health Checks and Treatments for Livestock

मेरठ से आई टीम ने पशुओं में बांझपन की जांच की

Sambhal News - शनिवार को रुदायन गांव में सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने पशुओं में बांझपन की जांच और अन्य बीमारियों का उपचार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ से आई टीम ने पशुओं में बांझपन की जांच की

विकासखंड पवांसा के गांव रुदायन में शनिवार को मेरठ के सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से आई टीम द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड मशीन से पशुओं में बांझपन की जांच की। साथ ही अन्य बीमारियों का उपचार कर किसानों को उपाय बताए। पशुपालन विभाग के तत्वावधान में शनिवार को रुदायन में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के पशु चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केके सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने किया। जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में चलाई जा रही है योजनाएं जैसे पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना, पशुधन बीमा योजना, कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रबंधक और वेटेरनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमित वर्मा ने कहा कि शिविर किसानों को नवीनतम तकनीकों और चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी देने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। किसानों को पशु आहार में आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी दी और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के व्यावहारिक उपाय सुझाए। शिविर में विशेषज्ञों ने कुल 156 पशुओं से अधिक पशुओं की स्वास्थ्य जांच की और मौसमी बीमारियों से बचाव, पशुपालकों के पशु स्वास्थ्य खर्च को कम करने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु निशुल्क दवाओं का वितरण किया। इस दौरान डॉ. प्रियंका राजपूत, डॉ. विकास जायसवाल, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अखिल पटेल, डॉ. प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान सरिता यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें