इजरायली शहरियों के बदले जिन फिलिस्तियों की रिहाई हो रही है...उन्हे घर पहुंचने की बेहद खुशी है...ये खुशी इसलिए और ज्यादा है कि इन्हे इजरायल के जुल्म ओ सितम से निजात जो मिली है...हम न कह रहे लेकिन इजरायल से लौट रहे फिलिस्तीनी मीडिया के सामने यही इल्जाम लगा रहे हैं…