Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ongc announced q3 result and dividend check record date here

17% घट गया महारत्न कंपनी का नेट प्रॉफिट, फिर भी कर दिया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट नजदीक

  • ongc q3 result: सरकारी कंपनी ओएनजीसी के लिए दिसंबर तिमाही ने झटका दिया है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी तिमाही नतीजों के साथ ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 1 Feb 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
17% घट गया महारत्न कंपनी का नेट प्रॉफिट, फिर भी कर दिया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट नजदीक

ongc q3 result: महारत्न कंपनी ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार दिसंबर क्वार्टर में ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट घटा है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया है कि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.70 प्रतिशत घटा है। ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक कुल नेट प्रॉफिट 8240 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9892 करोड़ रुपये रहा है।

ओएनजीसी को लगे झटके के पीछे की वजह क्रूड ऑयल की कीमतों का कम होना माना जा रहा है। कंपनी ने कहा कि 72.57 डॉलर बैरल क्रूड ऑयल का पहुंचना काफी कम है। एक साल पहले अक्टूबर से दिसंबर के दौरान क्रूड ऑयल का रेड 81.13 डॉलर प्रति बैरल था।

ये भी पढ़ें:Q3 नतीजों से गदगद निवेशक, कंपनी के शेयरों में 10% की उछाल, 52 वीक हाई पर भाव

1 शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है कंपनी

ओएनजीसी ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने एक शेयर पर 100 प्रतिशत डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिसकी वजह से योग्य निवेशकों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। बता दें, इससे पहले ओएनजीसी ने एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने नवंबर में यह डिविडेंड दिया था।

इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए महारात्न कंपनी ने पहले ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था। शेयर बाजारों में ओएनजीसी 7 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

शेयर बाजार में ओएनजीसी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 262.50 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी शेयर बाजार में संघर्ष करती नजर आ रही है। 6 महीने में स्टॉक का भाव 21 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में महारत्न कंपनी करीब 4 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रही है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स से भी कम है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें