Shilpi Raj Feat Mahi Shrivastava Bhojpuri Song Crosses 1 Crore views on YouTube शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने किया कमाल, काला साड़ी को मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
Hindi Newsवीडियो गैलरीभोजपुरीशिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने किया कमाल, काला साड़ी को मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने किया कमाल, काला साड़ी को मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान, न्यू दिल्लीMon, 6 June 2022 10:51 PM

भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहतरीन सिंगरों की लिस्ट में शुमार ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का कोई भी गाना आते ही वायरल हो जाता है। वे किसी भी तरह का सॉन्ग गा दे वो भोजपुरी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाता है। उनका गाया हुआ हालिया सॉन्ग &#39काला साड़ी&#39 दर्शकों के बीच बड़ी ही तेजी से रन कर रहा है। ये सॉन्ग खाटी भोजपुरी स्टाइल में गाया व फिल्माया गया है। इस सॉन्ग को भोजपुरिया दर्शकों ने भी 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज दे दिए हैं। इस सॉन्ग में शिल्पी का साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने दिया है। जिन्होंने गाने में एक अलग अंदाज में परफॉर्म करके सबका मन मोह लिया है। &#39काला साड़ी&#39 को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है। शिल्पी राज का ये भोजपुरी सॉन्ग भी उनके अन्य गानों की तरह ही यूट्यूब पर माहौल बना दिया है। इस गाने को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया और देखा जा रहा है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. ऐसे में शिल्पी राज की आवाज और माही की अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को अपना दीवाना बना रही...