बच्चों ने शौर्य यात्रा निकाल सेना का बढ़ाया हौसला
Gangapar News - करनाईपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के जज्बे के सम्मान में सरस्वती ज्ञान
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के जज्बे के सम्मान में सरस्वती ज्ञान मंदिर, कमलानगर में नन्हे मुन्नों ने शौर्य यात्रा निकाल सैनिकों का हौसला बढ़ाया। विद्यालय परिवार के प्रमुख सदस्य प्रकाश चंद्र यादव ने शौर्य यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज तथा देशभक्ति के नारों से प्रेरित तख्तियों को लेकर छात्रों ने नगर भ्रमण किया। यात्रा के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम रक्षा यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया व कहा कि "आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक है, आतंकवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकियों को शरण देता रहा है।
ऑपरेशन सिन्दूर आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख का ही जीवंत उदाहरण है। इस अवसर पर दयाराम, ज्ञान चंद्र, गुलाब चंद्र, भरत लाल, रमेश बाबा, करन, आशीष, स्नेहा व अनिता आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।