Shani Dev Stone Installed at Chintaharan Mahadev Temple on Akshay Tritiya अक्षय तृतीया पर चकराता में शनि शिला स्थापित की, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsShani Dev Stone Installed at Chintaharan Mahadev Temple on Akshay Tritiya

अक्षय तृतीया पर चकराता में शनि शिला स्थापित की

छावनी बाजार स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर में अक्षय तृतीया पर विधिविधान से शनिदेव की शिला स्थापित की गई। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में पूजा के बाद शनिदेव की शिला को स्थापित किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 30 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर चकराता में शनि शिला स्थापित की

छावनी बाजार स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर में अक्षय तृतीया पर विधिविधान से शनिदेव की शिला स्थापित की गई। इस मौके पर मन्दिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर छावनी बाजार स्थित प्राचीन चिंताहरण मन्दिर में शनिदेव की शिला स्थापित की गई। सुबह पुजारी सिद्धेश्वर गिरी, राम पाठक, आचार्य विधादत्त जोशी, आचार्य विजय किशोर द्वारा विधिविधान से पूजन हवन व अनुष्ठान के बाद नवनिर्मित मूल स्थान पर शनि शिला स्थापित की। इस दौरान पूरा मन्दिर शनिदेव व महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। चकराता में इससे पूर्व शनि देव का मंदिर नहीं था। मन्दिर में शनि शिला स्थापित होने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की। इस मौके पर सीईओ कैंट बोर्ड आरएन मंडल, अनुभा विश्वास मंडल, राजेश्वर वर्मा, अनूप चौरसिया, मुकेश कुमार, अनिल चांदना, संदीप जोशी, सुभाष मौर्य, ईश्वर दत्त जोशी, बिजेंद्र राणा, अरविंद सिह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।