Sahaspur MLA Sahadev Singh Pandir Holds Meeting to Discuss Road Construction and Drainage Issues बरसात से पहले की जाए सभी सड़कों की मरम्मत : पुंडीर, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSahaspur MLA Sahadev Singh Pandir Holds Meeting to Discuss Road Construction and Drainage Issues

बरसात से पहले की जाए सभी सड़कों की मरम्मत : पुंडीर

सेलाकुई, संवाददाता।सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अ

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 17 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
बरसात से पहले की जाए सभी सड़कों की मरम्मत : पुंडीर

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के साथ बैठक की। बैठक में राज्य योजना के अंतर्गत मार्ग निर्माण के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों का बरसात से पहले मरम्मत करने के निर्देश लोनिवि अधिकारियों को दिए। शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय यमुना कॉलोनी में प्रांतीय खंड और निर्माण खंड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में विधायक पुंडीर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से पहले सभी लंबित कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बरसात से पहले जल निकासी की व्यवस्था भी सुचारु किया जाना जरूरी है। विधायक ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की ओर से स्वीकृत सभी योजनाओं को धरातल पर मूर्तरूप देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। तय समय पर जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क और जल निकासी संबंधी सभी निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे किए जाने जरूरी हैं। इस दौरान मातवर सिंह बिष्ट, यशपाल नेगी, सुरेश उनियाल, सुखदेव फर्सवाण, सुनील रौतेला, सुमित वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।