सेलाकुई के प्रत्येक वार्ड में लगेंगे हैंडपंप और समरसेबल
सेलाकुई नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में पानी की समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप और समरसेबल लगाने के नौ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए कंपनी की कार्यप्रणाली पर असंतोष...

सेलाकुई नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रत्येक वार्ड में हैंडपंप और समरसेबल लगाने सहित नौ प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर पंचायत की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेलाकुई के विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या पर चिंता व्यक्त की गई। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया गया कि जल संचय मद से पंचायत को जो धनराशि मिलती है, उससे वार्डों में हैंडपंप और समरसेबल लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को पेयजल किल्लत से न जूझना पड़े। साथ ही भवन कर, संपत्ति कर उपविधि में आवश्यक संशोधन कर अंतिम रूप देकर रुड़की मुद्रणालय में प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया।
निकाय की सफाई व्यवस्था के लिए एक अतिरिक्त ट्रैक्टर टॉली निविदा के माध्यम से किराये पर लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर पंचायत सेलाकुई मे आय में वृद्धि के लिए बैनर, होर्डिंग का विज्ञापन ठेका निविदा के माध्यम से किए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत सेलाकुई के आउटसोर्स में काम करने वाले कर्मचारियों का ठेका पुनः नियमानुसार जैम पोर्टल के माध्यम से किए जाने के लिए का भी भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता एमएल शाह ने किया। बैठक में सभासद विनोद कुमार, किरण देवी, दीपक कंडारी, मौ. अरसद, पंकज थापा, अनिल नौटियाल, कल्पना कोहली, पूनम, सभासद अम्बिका चौहान आदि मौजूद रहे। --------- डोर-टू-डोर कूड़ा उठान कंपनी पर दिखा सभासदों का गुस्सा सभासदों ने डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए अधिकृत फर्म जीरो वेस्ट की कार्य प्रणाली के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। सभासदों ने कहा कि कंपनी का कार्य संतोषजनक नहीं है। नियमित रूप से कूड़ा उठान नहीं हो रहा है। जिससे वार्डों और सड़कों पर कूड़े के ढ़ेर पड़े रहते हैं। सभासदों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी अपनी कार्यशैली में सुधार लाए। जिसके बाद अध्यक्ष सुमित चौधरी ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। ऐसा नहीं होने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आय मे वृद्धि के लिए भी यूजर चार्ज की वसूली मे वृद्धि के लिए कंपनी को आवश्यक निर्देश दिए गए। ------ रजत जयंती पार्क निर्माण के लिए 95 लाख की डीपीआर स्वीकृत नगर पंचायत सेलाकुई रजत जंयती पार्क का निर्माण कराएगी। पार्क निर्माण के लिए 95 लाख की डीपीआर तैयार की गई है। जिसको शासन को भेजा जाएगा। साथ ही नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष-2025-26 का वार्षिक बजट का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा गया जिसमे बोर्ड पारित कर दिया। चारधाम यात्रा के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से निकाय द्वारा क्रय किए गए मोबाइल टॉयलेट की भुगतान की स्वीकृति एवं अन्य धनराशि से सफाई उपकरण, फॉगिंग मशीन एवं कीटनाशक दवाइया आदि के भुगतान की स्वीकृति के प्रस्ताव भी बोर्ड में पारित हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।