जनता को संविधान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा : कांग्रेस
विकासनगर, संवाददाता।की ओर से 30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर तिलक भवन में विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की

कांग्रेस की ओर से 30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर तिलक भवन में विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार खुद को संविधान से ऊपर मानने लगी है। सोमवार को तिलक भवन में बैठक के लिए एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने कहा कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई में पूरा देश सरकार के साथ है, बशर्ते कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए। रैली की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि देश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने के बजाय संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। देश के युवा को लग रहा है कि संविधान ही नहीं रहेगा तो उनके अधिकारों का हनन होने लगेगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संजय जैन ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का काम किया है। जिस संविधान की बदौलत भाजपा सत्ता हासिल करने में कामयाब हुई आज उसी संविधान को मिटाने की नापाक कोशिश की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने में लगी हुई है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जैन ने कहा कि सरकार के कारिंदे ही उसके नियंत्रण में नहीं हैं। रविवार को विकासनगर विधायक ने अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए पुलिस का 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद सरकार ने अपनी नाक बचाने के लिए आनन फानन में तीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है, लेकिन इससे साबित हो गया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सरकार के नियंत्रण में नहीं है। इस दौरान सुरेंद्र शर्मा, अनुपम कपिल, राजीव शर्मा, तनवीर आलम, संदीप भटनागर, सुरजीत सिंह, ऋषिपाल, नईम, विनय जायसवाल, विरेंद्र, सलमान, एहसान, दानिश, भुवन पंत, डीके बनर्जी, अनस मुनीर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।