Anger Among Ration Sellers Over Unpaid Covid Benefits and Freight कालसी के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राशन वितरण से किया मना, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAnger Among Ration Sellers Over Unpaid Covid Benefits and Freight

कालसी के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राशन वितरण से किया मना

- कोविड काल का भाड़ा व लाभांश मिलने पर ही राशन वितरण एवं उठान की चेतावनी

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 16 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
कालसी के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राशन वितरण से किया मना

कोविड काल 2021 के दौरान राशन वितरण का अभी तक लाभांश और भाड़ा नहीं मिलने पर सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं में आक्रोश है। राशन विक्रेताओं ने जब तक कोविड काल का लाभांश और भाड़ा नहीं मिलता तब तक राशन का उठान और वितरण न करने की चेतावनी दी है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एसोसिएशन कालसी ने भी शुक्रवार को एसडीएम कालसी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कोविड काल का लाभांश व भाड़ा दिए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर एसोसिएशन ने राशन का वितरण व उठान न करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत सिंह तोमरव ने कहा कि कोविड काल में राशन विक्रेताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना राशन का उठान और वितरण किया।

लेकिन इसके बाद भी आज तक उन्हें उसका न तो भाड़ा दिया गया है और न ही लाभांश। इसके साथ ही वर्ष 2024 में माह अप्रैल से माह अगस्त 2024 तक पांच माह का भाड़ा एवं लाभांश भी आज तक नहीं दिया गया है। इस वर्ष भी जनवरी से अप्रैल तक का लाभांश अभी तक नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही अंत्योदय को मिलने वाली चीनी भी पिछले छह माह से नहीं दी गई है। विभाग की ओर से उन्हें ई पॉश मशीन दी जा रही है। लेकिन उसका प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है। जिससे राशन विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि राशन विक्रेताओं को बिजली और दुकान का किराया भी नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, वह राशन का उठान व वितरण नहीं करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, सचिव नंदा राम नौटियाल, चतर सिंह तोमर, राजेश शर्मा, रमेश सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।