होटलों में रुकने वाले पर्यटकों का विवरण खंगाला
उत्तरकाशी, संवाददाता। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने सोमवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग व सर्च अभियान चलाकर होटलों में रुकने व

सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने सोमवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग व सर्च अभियान चलाकर होटलों में रुकने वाले पर्यटकों का विवरण खंगाला। इस दौरान पुलिस ने बाहरी मजदूरों का सत्यापन भी किया। चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने में महज दो दिन का समय शेष हैं। यात्रा को सरल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस पूरे ऐहतियात बरत रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस ने गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम क्षेत्र में आसपास के जंगलों में सघन कॉम्बिंग तथा सर्च अभियान चलाया। यात्रा रूट के विभिन्न पड़ावों पर होटल, ढाबों की सघन चेकिंग कर होटल कारोबारियों को सुरक्षा के सम्बन्ध में जरूरी हिदायतें दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।