King Raghunath s Holy Journey Procession to Badrinath and Kedarnath बदरी केदार की यात्रा पर निकली राजा रघुनाथ की डोली, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsKing Raghunath s Holy Journey Procession to Badrinath and Kedarnath

बदरी केदार की यात्रा पर निकली राजा रघुनाथ की डोली

बनाल पट्टी और सिराईं क्षेत्र के 70 गांव के आराध्य देव राजा रघुनाथ की डोली शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर निकली। श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान डोली का फूलमालाओं से स्वागत किया। यात्रा 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 16 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
बदरी केदार की यात्रा पर निकली राजा रघुनाथ की डोली

बनाल पट्टी एवं सिराईं क्षेत्र के 70 गांव के आराध्य देव राजा रघुनाथ की डोली शुक्रवार को पारंपरिक वाद्य यंत्रों की अगुवाई में अपनी प्रजा के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ दो धाम की यात्रा पर निकली है। इस दौरान यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा राजा रघुनाथ की डोली व यात्रा का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। ईष्ट देव राजा रघुनाथ नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत बनाल पट्टी एवं पुरोला ब्लॉक के सिराईं क्षेत्र के करीब 70 गांव के आराध्य देव हैं। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को आराध्य ईष्ट देव मुलुकपति राजा रघुनाथ अपने प्रमुख थान पुजेली से केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए निकले।

इस देव यात्रा में देव पूजारी, देवमाली, बजीर, ठाणीं, थानी, पलगेर सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। राजा रघुनाथ की इस यात्रा के इस दौरान नगर पालिका बड़कोट में श्रद्धालुओं ने डोली का फूल मालाओं के साथ ईष्ट देव व यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा भेंट चढ़ाकर राजा रघुनाथ से आशीर्वाद लिया। यात्रा 16 मई से 24 मई तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।