Controversy Surrounds MP Deputy CM Devda s Statement on Army and Modi ऑपरेशन सिंदूर पर अब मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का आपत्तिजनक बयान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsControversy Surrounds MP Deputy CM Devda s Statement on Army and Modi

ऑपरेशन सिंदूर पर अब मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का आपत्तिजनक बयान

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। देवड़ा ने कहा कि उनका मतलब था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर अब मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का आपत्तिजनक बयान

- विवाद बढ़ने पर देवड़ा ने कहा, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा - उपमुख्यमंत्री ने कहा, मेरे बयान को गलत तरह से पेश करने वाले लोगों पर हो कानूनी कार्रवाई जबलपुर/इंदौर, एजेंसी। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। हालांकि, देवड़ा ने सेना और सैनिकों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान पर शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उपमुख्यमंत्री ने जबलपुर में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश, उसकी सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।

अपने इस बयान को लेकर विवाद पैदा होने के बाद देवड़ा ने इंदौर में कहा, मेरा मन यह देखकर बड़ा आहत है कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया जा रहा है। मेरे कहने का मतलब यह था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पराक्रम दिखाने वाली सेना के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता ईर्ष्या के भाव के कारण उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। देवड़ा राज्य के वित्त मंत्री भी हैं और वर्तमान में मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। वह सात बार के विधायक हैं। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले 67 वर्षीय देवड़ा ने कहा, मेरे बयान को गलत तरह से पेश करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले, उपमुख्यमंत्री ने जबलपुर में कहा था, ‘हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं। पूरा देश, उसकी सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।