नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को दिया प्रशिक्षण
Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों का तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम और प्रशासनिक दक्षता पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 29 कनिष्ठ सहायकों...

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों के तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम सहित स्थापना से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक विषयों की जानकारी दी गई। आईएसटीएम दिल्ली के पूर्व निदेशक और सलाहकार केएस कुमार ने प्रतिभागियों को प्रशासनिक दक्षता तथा कार्यालय प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। इसके बाद प्रभारी कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सूचना का अधिकार अधिनियम जैसे विषय कर्मचारियों को दक्ष और जिम्मेदार बनाते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव (वरिष्ठ वेतनमान) रवि कुमार ने किया। कार्यशाला में 29 नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।