Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsInspection of Ongoing Construction Works at Gangotri Dham by Uttarakhand Government Officials

गंगोत्री धाम में निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें: पुरुषोतम

उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने गंगोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्नान घाटों को सुरक्षित बनाने और यात्रा से पूर्व सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 7 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
गंगोत्री धाम में निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें: पुरुषोतम

गंगोत्री धाम के यात्रा नोडल अधिकारी एवं सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सोमवार को गंगोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने गंगोत्री धाम में क्षतिग्रस्त स्नान घाटों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रारंभ से पूर्व सभी कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए। सचिव ने गंगोत्री हाईवे पर संकरी जगहों के चौड़ीकरण, डामरीकरण और सड़क सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा पड़ावों पर पार्किंग व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, और चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को भी समय पर पूरा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और यात्रियों के लिए बैठने, पेयजल और जलपान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. पुरुषोत्तम ने बीआरओ को रतूड़ी सेरा और मातली में हो रहे भूस्खलन के उपचार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि गंगोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है। इन कार्यों में स्नान घाटों का निर्माण, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करना और विद्युत लाइनों की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर एसपी सरिता डोबाल, बीआरओ कमांडर, एडीएम पीएल शाह, एसडीएम शालिनी नेगी, सचिव मंदिर समिति सुरेश सेमवाल, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें