Congress Workers Protest Poor Health Services at Uttarkashi District Hospital उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने सीएमओ का घेराव किया, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsCongress Workers Protest Poor Health Services at Uttarkashi District Hospital

उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने सीएमओ का घेराव किया

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ का घेराव किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की और दो दिन पहले गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 16 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने सीएमओ का घेराव किया

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सीएमओ का घेराव किया। कांग्रेसियों ने सीएमओ से शीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की मांग रखी। जल्द व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में जुलूस और नारेबाजी के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से दो दिन पहले हुई गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा किया। साथ ही जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर सीएमओ डा. बीएस रावत का घेराव किया।

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। कलक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने कहा कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा डॉक्टरों की लापरवाही से जिला अस्पताल में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। दो दिन पूर्व जिला अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला की भी मौत भी हुई थी। कहा जिला अस्पताल जनपद के मरीजों के लिए सिर्फ रेफर सेंटर बना है। इसके चलते आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जन औषधि केन्द्र में दवाओं की भारी कमी है। मरीजों की दवाओं एवं किसी भी प्रकार की मेडिकल जांचों को अस्पताल से बाहर करवाने को कहा जाता है। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश गौड़, बिजेंद्र नौटियाल, शीशपाल पोखरियाल, दशरथ उनियाल, मनोज मिनान, राखी राणा, सुशील पंवार, हर्षित नेगी, शिवम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।