केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बाधित होने से ट्रैवल कारोबारियों को नुकसान, उत्तराखंड चारधाम यात्रा की 30 % बुकिंग कैंसिल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बाधित होने पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे। इससे यात्रियों में असमंजस्य बना रहा। कुछ देर बाद दोबारा संचालन शुरू हुआ तो हेली कंपनियों ने यात्रियों को केदारनाथ ले जाने के बजाय धाम से वापस लाने पर जोर दिया।

Chardham Yatra: केदारनाथ हेली सेवा करीब एक घंटे बाधित रही। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) ने काफी देर तक इसका कारण स्पष्ट नहीं किया, जिससे गफलत बनी रही। बाद में पता चला कि एयर डिफेंस क्लीयरेंस (एडीसी) नहीं मिल पाया था। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद हेली सेवाओं का संचालन शुरू हुआ।
इस बीच चर्चा रही कि भारत-पाक के बीच तनाव के कारण ऐसा हुआ। केदारनाथ हेली सेवा के बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों ने बुकिंग कैंसिल करवा दी। केदारनाथ धाम के लिए शनिवार सुबह अचानक हेली सेवा रोक दी गई। चर्चा रही कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, इसी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे। इससे यात्रियों में असमंजस्य बना रहा। कुछ देर बाद दोबारा संचालन शुरू हुआ तो हेली कंपनियों ने यात्रियों को केदारनाथ ले जाने के बजाय धाम से वापस लाने पर जोर दिया। दोपहर बाद महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी की ओर से हेली सेवाओं के सुचारु संचालन की जानकारी दी गई। इस बीच सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण केदारनाथ हेली सेवा रोके जाने की चर्चा गरम रही।
हेली सेवा बंद होने की सूचना से ट्रैवल बुकिंग निरस्त की
चारधाम यात्रा के लिए निजी हेलीकॉप्टर सर्विस रद्द होने के बाद ट्रैवल कारोबारियों की 30 फीसदी एडवांस बुकिंग शनिवार को दोपहर तक कैंसिल हो गई। इस कारण ट्रैवल कारोबारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कई यात्रियों ने फोन पर ट्रैवल कारोबारियों को अपना यात्रा टूर कैंसल करने की जानकारी दी। अब ट्रैवल कारोबारियों को एडवांस रकम यात्री को वापस करनी पड़ेगी।
शनिवार को सुबह के समय हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों को चारधाम यात्रा के लिए संचालित निजी हेली सर्विस को बंद करने के संदेश प्राप्त हुए। हेली सर्विस बंद होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों के फोन ट्रैवल कारोबारियों के पास आने शुरू हो गए। इसके बाद दोपहर दो बजे चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस को दोबारा शुरू करने की घोषणा हुई। लेकिन तब तक ट्रैवल कारोबारियों की 30 फीसदी एडवांस बुकिंग कैंसल हो गई।
हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल और ट्रैवल कारोबारी उमेश गौड़ ने बताया कि सुबह के समय हेल सर्विस बंद होने की सूचना मिलने के बाद बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल मई में यात्रियों की संख्या काफी कम है। इसके साथ ही एडवांस बुकिंग रद्द होने से कारोबार ठप हो रहा है।
बताया कि एडवांस की रकम भी यात्रियों को वापस करनी पड़ेगी। दोपहर के बाद हेली सर्विस शुरू कर दी गई। शुरू ही करना था, तो सर्विस को बंद क्यों किया गया। मनमर्जी से यात्रा का संचालन किया जा रहा है। बताया कि पिछले साल मई माह में रोजाना 600 से 700 वाहन चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से रवाना हो रहे थे। लेकिन इस साल रोजाना 250 से 300 वाहन हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए संचालित हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।