Employees Embezzle 4 17 Lakhs from ATMs in Indirapuram एटीएम में नकदी डालने वाले कर्मचारियों पर 4.17 लाख के गबन का आरोप, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsEmployees Embezzle 4 17 Lakhs from ATMs in Indirapuram

एटीएम में नकदी डालने वाले कर्मचारियों पर 4.17 लाख के गबन का आरोप

इंदिरापुरम में दो एटीएम में पैसे डालने वाले कर्मचारियों ने 4.17 लाख रुपये का गबन किया। कंपनी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कर्मचारियों ने एटीएम में पैसे डालने की एंट्री की, लेकिन वास्तव में पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम में नकदी डालने वाले कर्मचारियों पर 4.17 लाख के गबन का आरोप

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित दो एटीएम में पैसे डालने वाले कर्मचारियों ने 4.17 लाख रुपये का गबन कर लिया। कंपनी की शिकायत पर सोमवार को दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा और गाजियाबाद के कई एटीएम में नकदी डालती है। कंपनी के विधिक प्रबंधक महक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि कैश कस्टोडियन यश जैन निवासी मौजपुर, दिल्ली और मन्नू निवासी संगम विहार, लोनी को पिछले माह 12 एटीएम में 56 लाख रुपये डालने के लिए दिए गए थे। वसुंधरा और वैशाली स्थित एक्सिस बैंक के दो एटीएम के हिसाब में हेरफेर मिला।

जांच में पता चला कि एक एटीएम में 3.17 लाख रुपये और दूसरे में एक लाख रुपये कम थे। मन्नू ने एक एटीएम में 11 लाख रुपये डालने की एंट्री कर दी, जबकि एक भी पैसा नहीं डाला। घटना के बाद से ही दोनों फरार हैं। महक ने पुलिस को बताया कि एटीएम को खोलने के लिए कर्मचारियों के मोबाइल पर ही कोड आता है। आशंका है कि दोनों एटीएम को खोलकर और पैसे चोरी कर सकते हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।