mahindra thar crosses 10000 unit monthly sales mark for the first time गजब है डिमांड! इस बाहुबली SUV ने पहली बार 10000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार; जानिए कितनी है, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra thar crosses 10000 unit monthly sales mark for the first time

गजब है डिमांड! इस बाहुबली SUV ने पहली बार 10000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार; जानिए कितनी है

महिंद्रा थार लगातार भारतीय मार्केट में बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में पहली बार महिंद्रा थार ने 10,000 यूनिट से ज्यादा की मंथली बिक्री के आंकड़े को पार किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
गजब है डिमांड! इस बाहुबली SUV ने पहली बार 10000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार; जानिए कितनी है
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी थार लगातार भारतीय मार्केट में बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में पहली बार महिंद्रा थार ने 10,000 यूनिट से ज्यादा की मंथली बिक्री के आंकड़े को पार किया। कंपनी के अनुसार, महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को इस दौरान कुल 10,703 नए ग्राहक मिले। इनमें 10,040 ग्राहकों ने डीजल वैरिएंट जबकि 663 ग्राहकों ने पेट्रोल वैरिएंट को चुना। बता दें कि बिक्री में 3-डोर महिंद्रा थार के अलावा 5-डोर रॉक्स भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका, नेक्सन और पंच EV को पीछे छोड़ बनी नंबर-1

दमदार इंजन से लैस है महिंद्रा थार

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार में ग्राहकों को तीन इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन, 2.2-लीटर का डीजल इंजन और 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके अलावा, 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स में ग्राहकों को पावरट्रेन के तौर पर 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर का डीजल इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें:इस फैमिली कार पर लोगों ने जमकर लुटाया प्यार, बिक्री में बनी नंबर-1

यहां जानिए कीमत की डिटेल्स

भारतीय मार्केट में 3-डोर महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.40 लाख रुपये तक जाती है। जबकि 5-डोर थार रॉक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 23 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि महिंद्रा थार और थार रॉक्स का निर्माण कंपनी के नासिक प्लांट में किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।