Students of HNB Garhwal University Conduct Rally for National Unity and Patriotism भारत की एकता को लेकर निकाली रैली, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsStudents of HNB Garhwal University Conduct Rally for National Unity and Patriotism

भारत की एकता को लेकर निकाली रैली

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने देश भक्ति के तहत एकता का संदेश फैलाने के लिए रैली निकाली। प्रो एए बौड़ाई और प्रो सुनीता गोदियाल ने भारत की एकता और राष्ट्र प्रथम की भावना पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 17 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
भारत की एकता को लेकर निकाली रैली

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों ने यूजीसी के निर्देश के तहत देश भक्ति से ओत-प्रोत होकर विभाग से लेकर बादशाहीथौल मार्केट चौराहे तक राष्ट्रीय एकता के नारे लगाकर देश के वीर सपूतों के सम्मान में अपनी बात रखते हुए रैली निकाली। देश की एकता का संदेश देते हुए कहा कि एकता से ही विश्व विजयी बना जा सकता है। परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने कहा कि भारत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है और हम इस पर आंच भी नहीं आने देंगे। स्कूल आफ एजुकेशन की संकाय व विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता गोदियाल ने कहा कि भारत हमारी आत्मा में बसता है।

हम सदैव राष्ट्र प्रथम व व्यक्ति द्वितीय की भावना से जीते हैं। इस अवसर पर डॉ नीरज जोशी, डा सुमन लता, डा देवम, डा मनोज नौटियाल, डा अखिलेश कुमार, डा अरविंद कुमार सहित विभाग के पीएचडी शोधार्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।