Review Meeting on Scheduled Caste and Tribe Welfare Initiatives Led by Deshraj Karnwal समाज के कल्याण को तत्पर रहें विभाग: कर्णवाल, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsReview Meeting on Scheduled Caste and Tribe Welfare Initiatives Led by Deshraj Karnwal

समाज के कल्याण को तत्पर रहें विभाग: कर्णवाल

विकास भवन सभागार में समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्तियों

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 16 May 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
समाज के कल्याण को तत्पर रहें विभाग: कर्णवाल

विकास भवन सभागार में समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अटल आवास योजना के दो व्यक्तियों को एक लाख तीस हजार के चेक व चाबी तथा स्वास्थ्य विभाग के लाभार्थियों को छड़ी व कान की मशीन भी वितरित की गई। बैठक में कर्णवाल ने समाज कल्याण योजना के 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि और बजट व्यय पर सभी विभाग के तहत समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, श्रम, पशुपालन, बालविकास, कृषि, मत्स्य, खाद्य और ईओ टिहरी से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में समाज कल्याण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। समाज कल्याण अधिकारी को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम-1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी के गठन के संबंध में जानकारी देने तथा अत्याचार-उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने को कहा। पुलिस विभाग से एससी-एसटी में दर्ज मुकदमों व नशे की घटनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि युवाओ में नशे के बढ़ते जहर को रोकने के लिए अथक प्रयास करने बहुत जरूरी हैं। कहा कि पात्र लोगों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति मिले, इसकी लिए कार्ययोजना बना कर कार्य करें। सरकार की मंशा हर पात्र व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। शिक्षा विभाग से 1-12 तक के एससी-एसटी के छात्र-छात्राओं का डेटा उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कोई पात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित ना रहे। बाल विकास विभाग को 104 कुपोषित बच्चों को अगले एक-दो महीने में कुपोषण से बाहर लाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने और निःशुल्क दी जाने वाली सुविधाओं में तेजी लाने को कहा। बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सीएमओ डा श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, डीडीओ मोहम्मद असलम, खेम सिंह चौहान, विजय कठैत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।