पीएम आवास का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
साहिबगंज में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई। प्रखंड समन्वयक वंदना कुमारी ने सभी गांवों में पीएम आवास की स्थिति की जांच की। उन्होंने 15 अप्रैल तक सर्वे पूरा करने और लाभुकों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 16 April 2025 01:06 AM

साहिबगंज। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक प्रखंड समन्वयक वंदना कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी गांव के पीएम आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम का सर्वे कार्य 15 अप्रैल तक पूरा कर जनप्रतिनिधियों से लिखवाकर कर प्रमाण पत्र लेना, ताकि गांव में एक भी लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित न हो। अधूरा आवास को अविलंब पूरा करें। गलत लाभुक का चयन कर उसे सूची से हटाने का निर्देश दिया गया । मौके पर कई कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।