दुर्घटनाओं के कारणों से सबक लेकर सड़क सुरक्षा सुधारें: डीएम
नई टिहरी, संवाददाता। डीएम मयूर दीक्षित ने वर्ष 2024-25 में सड़क दुर्घटना एवं उनके कारणों से सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा मजबूत करने को निर्देशित किया।

डीएम मयूर दीक्षित ने वर्ष 2024-25 में सड़क दुर्घटना एवं उनके कारणों से सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा मजबूत करने को निर्देशित किया। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न वादों में किये गये चालान एवं सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन एवं वर्तमान इंतजाम आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिला मुख्यायल पर सोमवार को वीसी कक्ष में डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को लेकर शेष छूटे कार्यों को तत्काल पूर्ण करने को कहा। डीएम ने बीआरओ के अधिकारी को हिण्डोलाखाल (बगड़धार) में सड़क निर्माण का मलबा हटवाकर सड़क को साफ करवाने, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को जाख में तत्काल क्रैशबेरियर लगवाने, एआरटीओ को ओवर स्पीड में अधिक से अधिक चालान करने और ईई लोनिवि नरेन्द्रनगर को गुजराड़ा मार्ग पर दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा दीवार लगाने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।