लॉकडाउन: नैनीताल में बंद पड़ी शराब की एक दर्जन दुकानों से स्टॉक गायब, जांच शुरू
लॉक डाउन के दौरान नैनीताल जिले में बंद ठेकों में जमकर शराब अवैध रूप से बेची गयी। जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का स्टॉक पूरा नहीं मिला। डीएम की रिपोर्ट के बाद अब मेडिकल पर चल रहे डीईओ के...
लॉक डाउन के दौरान नैनीताल जिले में बंद ठेकों में जमकर शराब अवैध रूप से बेची गयी। जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का स्टॉक पूरा नहीं मिला। डीएम की रिपोर्ट के बाद अब मेडिकल पर चल रहे डीईओ के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
आबकारी मुख्यालय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेज रहा है। नैनीताल में ठेके खुलने से पूर्व पुलिस और प्रशासन ने एक बंद ठेके से अवैध रूप से निकाली गई अवैध शराब की पेटियां पकड़ी थीं। जिसमें आबकारी विभाग की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।
इसके बाद ही डीईओ मेडिकल लेकर लंबी छुट्टी पर चले गए थे। इस घटना के बाद डीएम सबिन बंसल के सारे ठेकों के स्टॉक चेक कराकर सील करने के आदेश दिए थे। ताकि लॉक डाउन में कहीं से भी माल निकालकर बेचा ना जा सके।
इसी जांच में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का स्टॉक नील या ना के बराबर मिला। जिस से सरकार को करोड़ो के राजस्व का नुकसान हुआ है। सोमवार को आबकारी मुख्यालय को मिली रिपोर्ट में बात सामने आयुक्त को मिली। जिसके बाद अब ये सवाल उठ रहा राजस्व की भरपाई क्या सिर्फ ठेकेदारों से होगी या डीईओ व अन्य अधिकारियों से भी रिकवरी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।