Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़probe begins after stock missing in liquor shops in nainital district amid lockdown 3 due to corona virus pandemic in uttarakhand

लॉकडाउन: नैनीताल में बंद पड़ी शराब की एक दर्जन दुकानों से स्टॉक गायब, जांच शुरू

लॉक डाउन के दौरान नैनीताल जिले में बंद ठेकों में जमकर शराब अवैध रूप से बेची गयी। जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का स्टॉक पूरा नहीं मिला। डीएम की रिपोर्ट के बाद अब मेडिकल पर चल रहे डीईओ के...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी , Mon, 11 May 2020 05:32 PM
share Share

लॉक डाउन के दौरान नैनीताल जिले में बंद ठेकों में जमकर शराब अवैध रूप से बेची गयी। जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का स्टॉक पूरा नहीं मिला। डीएम की रिपोर्ट के बाद अब मेडिकल पर चल रहे डीईओ के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।

आबकारी मुख्यालय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेज रहा है। नैनीताल में ठेके खुलने से पूर्व पुलिस और प्रशासन ने एक बंद ठेके से अवैध रूप से निकाली गई अवैध शराब की पेटियां पकड़ी थीं। जिसमें आबकारी विभाग की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।

इसके बाद ही डीईओ मेडिकल लेकर लंबी छुट्टी पर चले गए थे। इस घटना के बाद डीएम सबिन बंसल के सारे ठेकों के स्टॉक चेक कराकर सील करने के आदेश दिए थे। ताकि लॉक डाउन में कहीं से भी माल निकालकर बेचा ना जा सके।

इसी जांच में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का स्टॉक नील या ना के बराबर मिला। जिस से सरकार को करोड़ो के राजस्व का नुकसान हुआ है। सोमवार को आबकारी मुख्यालय को मिली रिपोर्ट में बात सामने आयुक्त को मिली। जिसके बाद अब ये सवाल उठ रहा राजस्व की भरपाई क्या सिर्फ ठेकेदारों से होगी या डीईओ व अन्य अधिकारियों से भी रिकवरी की जाएगी। 

 

डीएम की रिपोर्ट आ गयी है। कुछ दुकानों में स्टॉक ना मिलने और डीईओ के लंबी छुट्टी पर जाने की बात रिपोर्ट में है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
सुशील कुमार, आबकारी आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें