एयरपोर्ट विस्तारीकरण में बाधा बन रहे कार्यालय जल्द होंगे ध्वस्त : डीएम
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को जिला सभागार में संबंधित अधिकार

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठककी। विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालयों, थानों, चिकित्सालयों, विद्यालयों व अन्य भवनों को शीघ्र ध्वस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर भारत सरकार की टीम शीघ्र आने वाली है, ऐसे में बाधा बन रहे सभी कार्यालयों को तत्काल खाली कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने थाना, अस्पताल और विद्यालय जैसे सार्वजनिक सेवा संस्थानों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि विद्यालय में 25 मई से अवकाश पर रहेगा, जिसके बाद उसे स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
वहीं उन्होंने बायोटेक लैब के विस्थापन में देरी पर नाराजगी जताते हुए एडीएम को तत्काल निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम अशोक कुमार जोशी, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी आदि रहे। ---- ‘15 जून से पहले नालों और नहरों की सफाई पूरी करें रुद्रपुर। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आगामी वर्षाकाल को देखते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को 15 जून से पूर्व रिवर चैनेलाइजेशन, नालों एवं नालियों की सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को जिला सभागार में डीएम ने आपदा न्यूनीकरण, रिवर ड्रेजिंग व चैनेलाइजेशन के 50 कार्यों के लिए 4.64 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। कहा कार्य आरंभ से पूर्व व पूर्ण होने के पश्चात वीडियो व फोटोग्राफी कराते हुए धनराशि उपयोग का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाए। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार ने हरेला पर्व पर वृहद पौधारोपण अभियान चलाने को कहा। डीएम ने खकरा व ऐंठा नाले का किया निरीक्षण खटीमा। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को खटीमा में खकरा व ऐंठा नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने खकरा के राजीव नगर से ग्राम चांदा तक चैनेलाइजेशन व सफाई कार्य करने के लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को 14.24 लाख की धनराशि स्वीकृत की। 15 जून से पूर्व चैनेलाइजेशन व सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐंठा नाले की भी तुरंत सफाई करने के निर्देश नगर पालिका को दिए। उन्होंने नालों में गंदगी व कूड़ा न डालने की अपील की। नालों में कूड़ा डालते हुए पकड़े जाने पर अफसरों से चालान करने को कहा। यहां सीडीओ मनीष कुमार, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, ईई सिंचाई विभाग आनंद सिंह नेगी, लोनिवि एसके अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।