Indian Army s Success in Operation Sindoor After Pahalgam Incident MP Tariq Anwar Critiques Double Engine Government जातीय जनगणना कराने का श्रेय राहुल को हैःसांसद, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsIndian Army s Success in Operation Sindoor After Pahalgam Incident MP Tariq Anwar Critiques Double Engine Government

जातीय जनगणना कराने का श्रेय राहुल को हैःसांसद

जातीय जनगणना कराने का श्रेय राहुल गांधी को जाता है: सांसद जातीय जनगणना कराने का श्रेय राहुल गांधी को जाता है: सांसद जातीय जनगणना कराने का श्रेय राहु

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना कराने का श्रेय राहुल को हैःसांसद

कटिहार, निज संवाददाता। पहलगाम की घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता का श्रेय भारतीय सेना को जाता है। डबल इंजन की सरकार द्वारा श्रेय लिया जाना दुखद है। शुक्रवार को स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना के बाद सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर से केंद्र सरकार के हर कदमों का समर्थन करने की घोषणा की थी। पूरा देश एकजुट था। देश पर आए संकट को राजनीति से ऊपर उठकर देखा गया था। कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास डबल इंजन की सरकार का स्वभाव है।

विरोध के बावजूद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दरभंगा में कमजोर वर्ग के साथ संवाद किया। सांसद ने स्पष्ट कहा कि देश में किए जाने वाले जातीय जनगणना का श्रेय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ही जाता है। उन्होंने ही सर्वप्रथम संसद और संसद के बाहर जातीय जनगणना कराने की आवाज बुलंद की थी। जातीय जनगणना का उद्देश्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ संबंधित जाति विशेष तक पहुंचाना है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवाद से अधिक बिहार के चुनाव की चिंता थी। यही कारण है कि पहलगाम की घटना से पीड़ित परिवारों से न मिलकर बिहार में सभा को संबोधित किया। सांसद ने कहा कि मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आता हूं इसलिए सभी समुदायों को लेकर चलता हूं। चाहे मुझे राजनीतिक नुकसान ही क्यों न हो। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, दिलीप विश्वास,आफताब आलम उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।