Tragic Tractor Accident Claims Lives of Driver and Laborer in Katihar डोर-टू-डोर अनाज पहुंचाकर लौट रहे ट्रैक्टर मखाना खेत में पलटा, दो की मौत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Tractor Accident Claims Lives of Driver and Laborer in Katihar

डोर-टू-डोर अनाज पहुंचाकर लौट रहे ट्रैक्टर मखाना खेत में पलटा, दो की मौत

डोर-टू-डोर अनाज पहुंचाकर लौट रहे ट्रैक्टर मखाना खेत में पलटा, दो की मौत डोर-टू-डोर अनाज पहुंचाकर लौट रहे ट्रैक्टर मखाना खेत में पलटा, दो की मौतडोर-टू-

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
डोर-टू-डोर अनाज पहुंचाकर लौट रहे ट्रैक्टर मखाना खेत में पलटा, दो की मौत

कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरिया पंचायत के बेलाल चौक के पास शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा में ट्रैक्टर चालक एवं मजदूर की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज चावल और गेहूं डोर-टू-डोर पहुंचाकर वापस गोदाम की ओर लौट रहे ट्रैक्टर मखाना के खेत में पलट गया। इस दौरान सवार तीन में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रुप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों में ट्रैक्टर चालक और एक मजदूर शामिल हैं। पानी में डूबने और दम घुटने से हुई मौत: ग्रामीणों ने बताया कि मखाना खेत में पानी भरा होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और नीचे दबने से चालक हरदेव ऋषि (42) और मजदूर कारे ऋषि (35) की दम घुटने से मौत हो गई।

घटना के संबंध में बचाए गए मजदूर झबरू ऋषि ने बताया कि ट्रैक्टर चालक हरदेव ऋषि, ट्रैक्टर के स्टेयरिंग पर ठीक से नियंत्रण नहीं रख पाए और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान झबरू ऋषि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि अन्य दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान महिनाथपुर पंचायत के महेशवा गांव निवासी हरदेव ऋषि और कारे ऋषि के रूप में हुई है। दोनों जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत अनाज की आपूर्ति कार्य से जुड़े हुए थे। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण ने निकाला शव, पुलिस ने जाम लगने नहीं दिया: ट्रैक्टर पलटने की खबर जैसे ही गांव वालों को लगी तो फौरन सभी जुट गए। इस दौरान कुछ लोग मखाना खेत में उतरे और ट्रैक्टर के अंदर से ड्राइवर और मजदूर को बाहर निकाला। मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी। वहीं एक अन्य मजदूर को बाहर निकाला तो उसकी स्थिति ठीक थी। इस दौरान कोढ़ा थाने की पुलिस तत्काल पहुंच गयी और तत्परता दिखाते हुए आवागमन बहाल कराया और एंबुलेंस से तीनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं जेसीबी लाकर ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया। फोटो कैप्शन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।