Action Taken Against Absentee Teachers in Basic Schools to Improve Enrollment and Attendance बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय, गायब मिले शिक्षक , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAction Taken Against Absentee Teachers in Basic Schools to Improve Enrollment and Attendance

बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय, गायब मिले शिक्षक

Mathura News - बीएसए ने वेतन रोकने के जारी किए आदेश बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय गायब मिले शिक्षकबीएसए के निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय गायब मिले शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 17 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय, गायब मिले शिक्षक

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सुनील दत्त द्वारा परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने व नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत स्कूलों में उपस्थिति, पढ़ाई के स्तर में सुधार के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली मांट के निरीक्षण के समय बंद मिला। विद्यालय स्टाफ द्वारा टाइम एण्ड मोशन का अनुपालन नहीं किए जाने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने की कार्रवाई की गई है। निरीक्षण में कई स्कूलों के सात शिक्षक व पांच शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कसेराकलां के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्बास जैदी, शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षा मित्र नागेन्द्र कुमार गौड़ व इन्द्रपाल उपाध्याय अनुपस्थित मिले।

उच्च प्राथमिक विद्यालय जसौलीकलां मांट के निरीक्षण में शिक्षिका गायत्री देवी, सुनीता शर्मा, प्रीति, शिक्षा मित्र कृष्ण पाल सिंह, स्वदेश अनुपस्थित मिले सभी का वेतन व मानदेय रोकने की कार्रवाई की गई है। प्राथमिक विद्यालय नगला कपूर के निरीक्षण में शिक्षक चित्रवीर सिंह लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। शिक्षा मित्र ज्योति बाला शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय जगतिया राया के निरीक्षण में शिक्षिका सरिता का उपस्थिति कॉलम एक मई से लगातार खाली पड़ा था। उच्च प्राथमिक विद्यालय हृदय पोखर मांट, प्राथमिक विद्यालय सूरज मांट, प्राथमिक विद्यालय गोंगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ीकेशर राया स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षा मित्रों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।