Rice Millers Demand New Paddy Procurement Policy from CM Dhami पंजाब, हरियाणा की तर्ज पर धान खरीद नीति की मांग, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRice Millers Demand New Paddy Procurement Policy from CM Dhami

पंजाब, हरियाणा की तर्ज पर धान खरीद नीति की मांग

राइस मिलर्स एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने चंपावत में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पजाब, हरियाणा की तर्ज पर धान खरीद नीति बनाकर लागू करने की मांग की।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 17 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब, हरियाणा की तर्ज पर धान खरीद नीति की मांग

सितारगंज, संवाददाता। राइस मिलर्स एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने चम्पावत में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पजाब, हरियाणा की तर्ज पर धान खरीद नीति बनाकर लागू करने की मांग की। शुक्रवार को शिष्टमंडल ने सीएम को राइस मिलर्स की समस्या से अवगत कराया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कंसल ने बताया कि एफसीआई के गोदामों में जगह नहीं होने के कारण समय से चावल नहीं उतार पा रहे हैं। इससे उन्हें समय से चावल का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। मिलर्स से 2.5 फीसदी मंडी शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन चावल के बिल के साथ उन्हें केवल 2 फ़ीसदी शुल्क ही वापस किया जा रहा है।

विभाग ने 2022-23 और 2023-24 में धान के परिवहन का शुल्क अब तक नहीं किया है। बताया कि विभाग पिछले तीन साल से एक ही दर पर परिवहन शुल्क का भुगतान कर रहा है। इससे राइस मिलर्स को आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होंने सीएम से अगले वित्तीय वर्ष से पंजाब, हरियाणा के तर्ज पर धान खरीद नीति को बनाकर लागू करने की मांग की है। यहां एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष पंकज बांगा, महामंत्री श्याम अग्रवाल, और मंत्री उमेश अग्रवाल शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।