Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरRajshekhar Joshi Advocates New Initiatives for Public Services at District Review Meeting

जनता को बेहतर सुविधाएं देने को नई योजनाएं बनाएं : राजशेखर

सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को नई योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। जिले में 7 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें मूंज घास और मत्स्य उत्पादन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 19 Sep 2024 01:47 PM
share Share

सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नई योजनाएं बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि जिले में 7 ग्रोथ सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें मूंज घास और क्विल्ट उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इनकी मांग ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बढ़ रही हैं, साथ ही मत्स्य पालन में भी अच्छा भविष्य है। उन्होंने बताया कि जिले में 167 हेक्टेयर में लगभग 40 हजार क्विंटल मत्स्य उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन लक्ष्य 500 हेक्टेयर तक बढ़ाया जा सकता है। फिशरीज प्रोसेस युनिट लगाया जा रहा है, जिससे आमदनी के साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिल सकता है। मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि गीले कूड़े के निस्तारण के लिए कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट से बिजली उत्पादन का कार्य लिया जा रहा है। कूड़े के लिए भी प्रोसेस युनिट लगाई जानी चाहिए। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन धान की खेती के स्थान पर मक्का और गन्ने की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। बड़े किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती में रूचि ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्केट डेवलेपमेंट एक बडी समस्या है, जिसपर योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उपाध्यक्ष ने जिले के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में विशेष रूचि के साथ कार्य करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक नियोजन विभाग निर्मल शाह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, एमएनए नरेश दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील, सीओ आरडी मठपाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ़ हरेन्द्र मलिक, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, बीडीओ राजेश कुमार यादव, असीत आनन्द, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें