पुलिस ने 51 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपी पकड़े
पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 51.72 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी हेरोइन बरेली से खरीदकर किच्छा में बेचने आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। यह घटना आदित्य चौक पर...

किच्छा, संवाददाता। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों से कुल 51.72 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी हेरोइन बरेली से खरीद कर किच्छा में बेचने आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते बुधवार शाम पुलिस आदित्य चौक पर गश्त कर रही थी। पुलिस ने एएनटीएफ की टीम के साथ मिलकर हल्द्वानी बाईपास रोड स्थित शिवा धर्मकांटे के निकट वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। बाइक सवारों ने पुलिस को देखकर मुड़ने का प्रयास किया। हड़बड़ी में उनकी बाइक बंद हो गई। शक होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 51.72 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों ने अपना नाम ओमबाबू पुत्र सत्यपाल निवासी डंडिया नजमूल निशा बरेली और अजयपाल पुत्र मदनलाल निवासी डंडिया बरेली बताया। आरोपियों ने बताया कि दोनों हेरोइन को सुशीला निवासी ग्राम डंडिया बरेली से खरीदकर किच्छा में बेचने आए थे। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी पैसे के लालच में गैर कानूनी काम करते थे। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।