सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गांव बसंतापुर निवासी 60 वर्षीय अनवर साइकिल से घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के...

लखीमपुर। थाना मितौली क्षेत्र के गांव बसंतापुर निवासी एक बुजुर्ग साइकिल से फेरी लगाकर घर वापस लौट रहा था। कस्ता गैस एजेंसी के पास करीब आठ दिन पहले वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरुवार की दोपहर में लखनउ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। थाना मितौली क्षेत्र के गांव बसंतापुर निवासी 60 वर्षीय अनवर नौ मई को फेरी लगाकर अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह कस्ता गैस एजेंसी के पास पहुंचा था। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद बुजुर्ग का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। करीब नौ दिन बाद बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।