Inspection of Gunihaari and Padiya Panchayats by CO and BDO Voter List Revision Meeting Held सीओ ने किया दो पंचायत भवन का औचक निरीक्षण, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsInspection of Gunihaari and Padiya Panchayats by CO and BDO Voter List Revision Meeting Held

सीओ ने किया दो पंचायत भवन का औचक निरीक्षण

राजमहल में सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ ने गुनिहारी और पड़रिया पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई की कमी पर अधिकारियों को फटकार लगाई और पंजी अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, एसडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
सीओ ने किया दो पंचायत भवन का औचक निरीक्षण

राजमहल, प्रतिनिधि। सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ ने शुक्रवार को प्रखंड के गुनिहारी एवं पड़रिया पंचायत के विभिन्न संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गुनिहारी व पड़रिया पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुंडली व लालवन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने साफ-सफाई ना रहने पर संबंधित पदाधिकारी को फटकार लगाए। कार्यालय के तहत सभी पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिये। मौके पर अभिजीत कुमार आदि अन्य उपस्थित थे। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ ने की बैठक राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मतदाता सूची निरंतर अध्यतन कार्यक्रम 2025 एवं प्रपत्र 9,10,11और 11ए,11 बी निरीक्षक को लेकर एसडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

मौके पर भाजपा, झामुमो, आजसू,आरजेडी आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, नाम हटाने, स्थानांतरण करने सहित उनसे जुड़े सभी विषयों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस बारे में किसी प्रकार की आपत्ति या सुझाव देने का आग्रह किया। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अजय चौधरी, आजसू के इंद्रदेव राय, भगवान राय, भरत मंडल समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।