93 UP Battalion Hosts 10-Day NCC Training Camp at Baba Ramdal College एनसीसी कैडेट दस दिवसीय प्रशिक्षण में सिखेंगे हुनर, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia News93 UP Battalion Hosts 10-Day NCC Training Camp at Baba Ramdal College

एनसीसी कैडेट दस दिवसीय प्रशिक्षण में सिखेंगे हुनर

Balia News - रसड़ा में 93 यूपी बटालियन का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में आयोजित किया गया है। शिविर में 487 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 17 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी कैडेट दस दिवसीय प्रशिक्षण में सिखेंगे हुनर

रसड़ा। 93 यूपी बटालियन का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी के कुशल निर्देशन में बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में आयोजित किया गया है। यह शिविर 24 मई तक चलेगा। कैम्प में विभिन्न विद्यालयों के 487 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में कैडेटों को योग, ड्रिल, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, बेसिक मिलिट्री ट्रेनिग, खेलकूद, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से व्याख्यान भी कराया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामूहिक चर्चाएं भी कराई जाएगी।विशेष रूप से जल सेना, वायु सेना तथा थल सेना में अग्निवीर तथा अधिकारी बनने की प्रक्रिया भी समझायी गई।इस

मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आरपी शुक्ला, कैप्टन अजय प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट कमला कांत, डॉ. मो. अब्दुल रब सिद्दीकी, सुबेदार मेजर दिनेश कुमार, सूबेदार दीपक थापा, राजेश श्रीवास्तव, हेमंत, उमैर समेत सभी पीआई व सिविल स्टॉफ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।