Municipal Tax Hike Controversy Councillors Protest 20 Increase हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का पार्षदों ने किया विरोध, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMunicipal Tax Hike Controversy Councillors Protest 20 Increase

हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का पार्षदों ने किया विरोध

नगर निगम ने चार वर्षों में भवनों और रिक्त भूखंडों पर 20 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाने की योजना बनाई है, जिसका विरोध कुछ पार्षदों ने किया। उनका कहना है कि निगम जनता को सुविधाएं कम दे रहा है और टैक्स बढ़ाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 15 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का पार्षदों ने किया विरोध

नगर निगम की ओर से प्रति चार वर्ष बाद भवनों और रिक्त भूखंडों पर 20 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाने की योजना का गुरुवार को कुछ पार्षदों ने विरोध किया। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम बेवजह जनता पर टैक्स लगाकर परेशान करने का प्रयास कर रहा है। बैठक में मौजूद पार्षदों ने वार्षिक गृह कर की बढ़ोतरी का विरोध किया। इसके साथ ही नये क्षेत्र में लगाए जा रहे वार्षिक कर का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की जनता को सुविधाएं कम दे रहा है। इधर, टैक्स बढ़ोत्तरी का बोझ भी निगम जनता पर डालने का काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि निगम की इस योजना का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। इस दौरान पार्षद विभा, चारु चंद्र, नितिन त्यागी, प्रमोद पाल, कुलवीर, पंकज सतीजा, शगुन शर्मा, सचिन चौधरी, यर्जू प्रजापति, सपना धारीवाल, सोनू कश्यप, सूरज नेगी, दीपक बतरा आदि मौजूद रहे। इधर, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि पार्षदों को यह समझना होगा कि यह प्रस्ताव निगम स्तर का नहीं है। यह प्रस्ताव शासन द्वारा तैयार किया गया है। इसमें लोगों से आपत्ति भी मांगी गई है। इसके बाद शासन को ही निर्णय लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।