हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का पार्षदों ने किया विरोध
नगर निगम ने चार वर्षों में भवनों और रिक्त भूखंडों पर 20 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाने की योजना बनाई है, जिसका विरोध कुछ पार्षदों ने किया। उनका कहना है कि निगम जनता को सुविधाएं कम दे रहा है और टैक्स बढ़ाकर...

नगर निगम की ओर से प्रति चार वर्ष बाद भवनों और रिक्त भूखंडों पर 20 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाने की योजना का गुरुवार को कुछ पार्षदों ने विरोध किया। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम बेवजह जनता पर टैक्स लगाकर परेशान करने का प्रयास कर रहा है। बैठक में मौजूद पार्षदों ने वार्षिक गृह कर की बढ़ोतरी का विरोध किया। इसके साथ ही नये क्षेत्र में लगाए जा रहे वार्षिक कर का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की जनता को सुविधाएं कम दे रहा है। इधर, टैक्स बढ़ोत्तरी का बोझ भी निगम जनता पर डालने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि निगम की इस योजना का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। इस दौरान पार्षद विभा, चारु चंद्र, नितिन त्यागी, प्रमोद पाल, कुलवीर, पंकज सतीजा, शगुन शर्मा, सचिन चौधरी, यर्जू प्रजापति, सपना धारीवाल, सोनू कश्यप, सूरज नेगी, दीपक बतरा आदि मौजूद रहे। इधर, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि पार्षदों को यह समझना होगा कि यह प्रस्ताव निगम स्तर का नहीं है। यह प्रस्ताव शासन द्वारा तैयार किया गया है। इसमें लोगों से आपत्ति भी मांगी गई है। इसके बाद शासन को ही निर्णय लेना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।