गंडक में डूबे तीन किशोरों में से एक का शव बरामद
पूर्वी चंपारण के भगवानपुर गंडक घाट से मिला शव, दो किशोर अब भी लापता ग्रामीणों की भीड़ कुचायकोट। एक संवाददाता। गंडक नदी में स्नान के दौरान बुधवार को डूबे तीन किशोरों में से एक का शव गुरुवार देर शाम...

कुचायकोट। एक संवाददाता। गंडक नदी में स्नान के दौरान बुधवार को डूबे तीन किशोरों में से एक का शव गुरुवार देर शाम बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव निवासी सुभाष यादव के 13 वर्षीय पुत्र आकाश यादव के रूप में हुई है। आकाश का शव पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना अंतर्गत भगवानपुर गंडक घाट के पास से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। अब भी दो किशोर मंजीत यादव और कृष्ण यादव लापता हैं। जिनकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
यह हृदयविदारक घटना बुधवार को उस समय हुई जब खेम मटिहनिया गांव के सात किशोर एक साथ गांव से कुछ दूर स्थित गंडक घाट पर तरबूज खाने गए थे। तरबूज खाने के बाद तीन किशोर मंजीत, आकाश और कृष्ण गंडक नदी में नहाने के लिए उतर गए। जैसे ही वे नदी में उतरे, तेज धारा में बह गए। उन्हें डूबते देख बाकी बच्चों ने शोर मचाया। लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तीनों लापता हो चुके थे। तुरंत स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। गांव में मचा कोहराम इधर, आकाश का शव मिलने की खबर से ही गांव में कोहराम मच गया। माता-पिता की चीखें सुनकर मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। शव की पहचान के बाद विश्वंभरपुर थाने की पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजन बुधवार की दोपहर से ही गंडक नदी किनारे बैठकर किशोरों के वापस लौटने की आस लगाए हुए थे। आज भी जारी रहेगा तलाशी अभियान एसडीआरएफ की टीम अब भी दो अन्य किशोरों की तलाश में जुटी हुई है। गोपालगंज और पश्चिती चंपारण की सीमा पर फैली इस नदी की गहराई और बहाव तलाशी अभियान को चुनौतीपूर्ण बना रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने संकेत दिया है कि शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी रहेगा। बॉक्स एसडीआरएफ ने सुबह सात बजे शुरू की तलाशी, शाम 6 बजे को मिला शव बुधवार की शाम तक प्रशासन एसडीआरएफ की टीम का इंतजार करती रही पर वह नहीं आई। गुरुवार की सुबह सात बजे एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने लगातार कई घंटे तक गंडक की तेज धारा में तीनों किशोरों की तलाश की। देर शाम करीब छह बजे पूर्वी चंपारण जिले के भगवानपुर गंडक घाट से आकाश यादव का शव बरामद हुआ। शव बहते हुए घटनास्थल से काफी दूर चला गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।