Parking Issues at Doiwala Railway Station Cause Distress for Traders and Locals रेलवे की वाहन पार्किंग खुलवाने को लगाई सांसद से गुहार, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsParking Issues at Doiwala Railway Station Cause Distress for Traders and Locals

रेलवे की वाहन पार्किंग खुलवाने को लगाई सांसद से गुहार

डोईवाला रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग बंद होने से व्यापारी और क्षेत्रवासी परेशान हैं। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने हरिद्वार सांसद को ज्ञापन सौंपकर पार्किंग सुचारू करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 1 May 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे की वाहन पार्किंग खुलवाने को लगाई सांसद से गुहार

डोईवाला रेलवे स्टेशन परिसर में वाहनों की पार्किंग बंद किए जाने से व्यापारी और क्षेत्रवासी परेशान हैं। डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष ने हरिद्वार सांसद को ज्ञापन सौंप पार्किंग को सुचारू रूप से संचालित करवाने की मांग की। गुरूवार को पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि डोईवाला में वाहन पार्किंग ना होने की वजह से व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से थी, लेकिन एकाएक रेलवे प्रशासन ने दो महीने पहले मुख्य द्वार पर गेट लगवाकर वाहन पार्किंग को बंद कर दिया।

जिसके बाद पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने के लिए डीआरएम मुरादाबाद को भी लगभग डेढ़ महीने पहले ज्ञापन दिया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पार्किंग ना होने के कारण व्यापारियों के व्यापार पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही रेलवे मंत्रालय और विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सभासद विनीत राजपूत, निखिल नेगी आदि रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।