दो शातिर पकड़े, चोरी का सामान बरामद
Firozabad News - दक्षिण पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने बिहारीपुर जाने वाले रास्ते से सनी और शिवम को पकड़ा। उनके पास से एक एन्ड्राइड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और जिंदा...

थाना दक्षिण पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण ने चेकिंग के दौरान पुलिस बल के साथ दो चोरों को पकड़ा है। बिहारीपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सनी पुत्र बबलू तथा शिवम शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी सन्तोष नगर थाना उत्तर बताए हैं। पुलिस ने उनके पास से एक एन्ड्राइड मोबाइल, चोरी की घटना में प्रयुक्त, एक मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर, एक तमंचा 315, बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर उनके खिलाफ थाना दक्षिण पर मुकदमा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।