स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक
एम्स ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता सिखाई गई, रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त जमा किया गया। प्रो. मीनू सिंह ने नर्सिंग...

एम्स ऋषिकेश में मनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर और विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं भी हुईं। शिविर में संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों ने लगभग 100 यूनिट ब्लड डोनेट कर संग्रहित किया। शुक्रवार को रक्तदान शिविर में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने नर्सिंग स्टाफ द्वारा सेवा भाव से किए जा रहे कार्यों और रक्तदान की सराहना की। उन्होंने इस पहल को समाज के प्रति नर्सों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। नर्सिंग सप्ताह के दौरान योग सत्र, क्विज, पोस्टर, फोटोग्राफी, कंकड़ चित्रकला के अलावा क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीता शर्मा ने बताया कि विभाग स्तर पर नर्सिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 की चयन प्रक्रिया जारी है, जिसमें उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग कर्मियों का चयन किया जाएगा। हरिश्चन्द गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, श्री भरत मन्दिर इंटर कॉलेज, एवं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें स्वच्छता, पोषण, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, नेत्र दान, प्राथमिक चिकित्सा जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बीसत्या श्री, ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष प्रो गीता नेगी, डीएमएस डॉ. रवि कुमार, डिप्टी नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेन्ट पुष्पा रानी, वंदना, जीनो जैकब, कमलेश चन्द्र बैरवा, जितेन्द्र, निखिल बी, एएनएस अमित कुमार सैनी, अमिता कुमारी, उमेश शर्मा, प्रकाश महला, श्रीकांत देसाई, शेनॉय, हेमंत, अरुण रवि, प्रियंका यादव, श्रीनाथ, जोमी थॉमस, श्रवण केपी, जोमन चाको, मुकेश कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।