डूंगराकोट स्कूल में एसएसबी ने चलाया जागरूकता अभियान
पिथौरागढ़ के डूंगराकोट में एसएसबी 55वीं बटालियन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्त अभियान चलाया। बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। सहायक कमांडेंट ने पढ़ाई के दौरान मोबाइल से...

पिथौरागढ़। मूनाकोट विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज डूंगराकोट में एसएसबी 55वीं बटालियन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्त को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देश पर जवान विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सहायक कमांडेंट शिवजी लाल ने कहा कि एसएसबी नागरिक कल्याण के कार्यक्रमों के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालती करती रहती है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के दौरान मोबाईल से दूर रहने, अपने करियर के प्रति सचेत रहने और जीवन का एक लक्ष्य चुनने को कहा।
प्रवक्ता अनिता अधिकारी बसेड़ा ने एसएसबी का आभार जताते हुए कहा कि मौजूदा स्थितियों के देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। कहा कि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।