गंगोलीहाट में 9 व 10 मई को होगा साइंस आउटरीच कार्यक्रम
गंगोलीहाट, संवाददाता। हिमालयन ग्राम विकास समिति में सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन बेंगलुरु व उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसर देहरादून के सहयोग

गंगोलीहाट। हिमालयन ग्राम विकास समिति में सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन बेंगलुरु व उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिसर देहरादून के सहयोग से 9 से 10 मई तक साइंस आउटरीच कार्यक्रम होगा। हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम में 4 जनपदों के 80 विद्यार्थी व 20 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम संस्था की तरफ से उत्तराखंड के सीमांत जनपदों के छात्रों के लिए प्रख्यात भू विज्ञानी प्रो. केएस वल्दिया के मार्गदर्शन में वर्ष 2009 से प्रारंभ किया गया। अभी तक इस कार्यक्रम में 33 हजार 530 विद्यार्थी व शिक्षक लाभांवित हो चुके हैं। इस कार्यक्रम से देश के 72 वैज्ञानिक व विषय विशेषज्ञ जुड़कर साल में 6 से 12 दिन का समय देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।