Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsFour-Day Chaurasi Festival Begins at Patal Bhuvaneshwar Temple in Gangolihat
छुरमल मंदिर में आज से शुरू होगी चौरासी
गंगोलीहाट में पाताल भुवनेश्वर के छुरमल मंदिर में आज से चार दिवसीय चौरासी महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर कलश यात्रा और यज्ञ का आयोजन...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 27 April 2025 09:18 PM

गंगोलीहाट। पाताल भुवनेश्वर के छुरमल मंदिर में सोमवार यानि आज से चार दिवसीय चौरासी का आयोजन होगा। रविवार को बैठक कर ग्रामीणों ने तैयारियों को अंतिम अंजाम दिया। सुबह कलश यात्रा के साथ मंदिर का शुद्धीकरण कर यज्ञ किया जाएगा। यहां गोपाल रावल, अध्यक्ष दिवाकर सिंह रावल, सचिव राजेंद्र रावल, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह रावल, मुख्य पुजारी गणेश सिंह रावल, घनश्याम राम, राकेश देउपा, किशन सिंह देउपा, राजेंद्र सिंह मेहरा, शेर सिंह देउपा, माधव राजपूत, शंकर देउपा, योगेश भंडारी, विक्रम देउपा, राहुल मेहरा, मनोज रावल, केशर सिंह रावल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।