SSP Lokeshwar Singh Conducts Crime Review Meeting Emphasizes Duty and Complaint Resolution यात्रियों से करे अच्छा व्यवहार:एसएसपी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSSP Lokeshwar Singh Conducts Crime Review Meeting Emphasizes Duty and Complaint Resolution

यात्रियों से करे अच्छा व्यवहार:एसएसपी

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसएसपी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात ज

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 16 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
यात्रियों से करे अच्छा व्यवहार:एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसएसपी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात जवानों को जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने, यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए। कहा कि सीएम हेल्प लाइन से थानों पर प्राप्त शिकायतों में कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष खुद पीड़ितों से फीडबैक लें। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस ने 12 पुलिस जवानों को सम्मानित किया। शुक्रवार को आयोजित बैठक में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि थानों में लंबित वादों को जल्द निपटाया जाए। कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो इसके लिए जिले में चारधाम यात्रा के मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघनता से चेकिंग की जाए।

कहा कि सभी थाना प्रभारी सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करे। बताया गया कि सीएम हेल्प लाइन पर जनपद में अब तक कुल 483 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से कुल 464 शिकायतों का सफल निस्तारण किया जा चुका है। एसएसपी ने ऑपरेशन मर्यादा व ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत जिले में सभी थानों को अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर निरीक्षक यातायात संदीप तोमर, थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक दीपक पंवार, उपनिरीक्षक प्रवीन रावत, मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह, आरक्षी रविंद्र भट्ट, आरक्षी दिनेश नेगी, आरक्षी दिगंबर सिंह, आरक्षी गंभीर सिंह, आरक्षी अमरजीत सिंह, होमगार्ड सुमित, होमगार्ड शंभू प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में एसएसपी संचार अनूप काला, सीओ श्रीनगर अनुज कुमार, सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल, सदर पौड़ी त्रिवेंद्र सिंह राणा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।