Ex-Servicemen Welfare Committee Meeting in Pauri Discusses Issues and Salutes Indian Army s Valor पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsEx-Servicemen Welfare Committee Meeting in Pauri Discusses Issues and Salutes Indian Army s Valor

पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा

पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी के मांडाखाल में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर चर्च

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 18 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा

जिला मुख्यालय पौड़ी के मांडाखाल में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के पराक्रम को सलाम किया गया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को देखा है। कहा कि सेना ने पाकिस्तान की कायरना हरकत का मुंहतोड़ जबाव दिया है, सेना के जब्जे पर भारतवासियों को गर्व है। रविवार को पूर्व सैनिक कल्याण समिति पौड़ी की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में मांडाखाल स्थित मिलन केंद्र में हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि नेशनल एक्स सर्विस मैन कॉर्डिनेशन कमेटी बरेली के अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा है। उन्होंने इस दौरान पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर एकजुट होकर आंदोलन करने की बात कही। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पौड़ी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं समाधान के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर समिति के संरक्षक कुलदीप सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष अतुल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष सत्यवान सिंह राणा, राजेंद्र सिंह रावत, महावीर सिंह, विमल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।