Almora Urban Co-operative Bank Opens 61st Branch in Khairna Garampani अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 61वीं शाखा का शुभारंभ, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsAlmora Urban Co-operative Bank Opens 61st Branch in Khairna Garampani

अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 61वीं शाखा का शुभारंभ

फोटो गरमपानी, संवाददाता। अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 61 वीं शाखा का गुरुवार को खैरना गरमपानी में श्री कैंची धाम की तहसीलदार नेहा टम्टा ने शुभ

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 15 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 61वीं शाखा का शुभारंभ

गरमपानी, संवाददाता। अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 61 वीं शाखा का गुरुवार को खैरना गरमपानी में श्री कैंची धाम की तहसीलदार नेहा टम्टा ने शुभारंभ किया। खैरना बाजार में बैंक खुलने से बेतालघाट और रामगढ़ ब्लॉक के साथ ही अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लॉक के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। तहसीलदार ने कहा कि अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक रोज प्रगति के नए आयामों को छू रहा है। उन्होंने आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं की तारीफ करते हुए बैंक द्वारा दिये जा रहे, सामाजिक और आर्थिक सहयोग की प्रशंसा भी की। महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में उत्तराखंड में बैंक की 4 और नई शाखाएं शुरू हो जाएंगी।

इन शाखाओं के खुलने से बैंक की कुल 65 शाखाएं हो जाएंगी। नई शाखा में पहले दिन लगभग 150 से अधिक नए खाते खोले गए। यहां संचालक विनय कुमार टंडन, सदी राम आर्या, बैंक प्रतिनिधि श्याम लाल साह, रोहित अग्रवाल, गणेश सुयाल, रोमित साह, विनय कुमार ढौंडियाल, जीवंती ढौंडियाल, विंदेश्वर सिंह, शाखा प्रमुख गौरव आहूजा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।