Kidnapping of Three Girls in Bihar District FIR Filed Against Alleged Traffickers दो युवतियों समेत तीन लड़कियों का अपहरण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsKidnapping of Three Girls in Bihar District FIR Filed Against Alleged Traffickers

दो युवतियों समेत तीन लड़कियों का अपहरण

बेतिया जिले में दो युवतियों समेत तीन लड़कियों का अपहरण हुआ है। एक मामले में 21 वर्षीय युवती की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें आरोपितों पर मानव तस्करी और जान से मारने की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 16 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
दो युवतियों समेत तीन लड़कियों का अपहरण

बेतिया , हिंसं। जिले के साठी, नवलपुर, पुरूषोतमपुर थाना क्षेत्र से दो युवतियों समेत तीन लड़कियों का अपहरण कतिपय लोगों ने कर लिया है। साठी थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीय युवती के अपहरण के मामले में उसकी मां ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे कटहरी निवासी सोहेल अख्तर, उसके भाई डबलू अख्तर, सैफुल्लाह अख्तर, पिता नवी शेर, मां सायरा खातून पर मानव तस्करी और जान मारने की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। एफआईआर में बताया है कि आरोपित सोहेल अख्तर विगत एक सप्ताह से उसके घर के आसपास मंडराता रहता था। डरावनी हरकत व अश्लील शब्दों का प्रयोग करता था।

उसकी पुत्री घर के समीप पोखरा पर टहल रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया। इधर नवलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से 19 वर्षीय युवती का अपहरण किया गया है। इस मामले में युवती के भाई ने बैरिया थाना क्षेत्र के फुलवाटोला निवासी अपने रिश्तेदार राजीव कुमार, राजीव के भाई रवि रंजन कुमार उर्फ रौनक, मां गीता देवी, पिता अरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि नौ बजे रात्रि को उसकी बहन घर से गायब हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।