TPC Naxal Presence Sparks Panic in Banwar Village Bihar-Jharkhand लावालौंग में टीएसपीसी ने पोस्टर लगाकर दर्ज कराई उपस्थिति, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTPC Naxal Presence Sparks Panic in Banwar Village Bihar-Jharkhand

लावालौंग में टीएसपीसी ने पोस्टर लगाकर दर्ज कराई उपस्थिति

लावालौंग में टीएसपीसी ने पोस्टर लगाकर दर्ज कराई उपस्थितिलावालौंग में टीएसपीसी ने पोस्टर लगाकर दर्ज कराई उपस्थितिलावालौंग में टीएसपीसी ने पोस्टर लगाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 16 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
लावालौंग में टीएसपीसी ने पोस्टर लगाकर दर्ज कराई उपस्थिति

लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की सिलदाग पंचायत स्थित बनवार गांव में टीपीसी उग्रवादियों की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। सुबह के समय ग्रामीणों ने बनवार स्कूल की एक दीवार पर पीले रंग का एक पोस्टर चिपका देखा, जिस पर टीएसपीसी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी का नाम लिखा था। पोस्टर में नक्सलियों ने बीड़ी पत्ता मजदूरों के हक की बात करते हुए शोषण के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। पोस्टर में लिखा गया है कि मजदूरों को उचित मजदूरी, कार्यस्थल पर इलाज, दवा, भोजन और पानी मिलना चाहिए। बिचौलियों और ठेकेदारों को चेताया गया है कि यदि वे शोषण करते पाए गए तो उन्हें जन अदालत में सजा दी जाएगी।

इस दौरान नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से यह भी कहा है कि बीड़ी पत्ता तुड़ान के दौरान मजदूरों को किसी प्रकार की चोट पहुंचने पर इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही, मजदूरी का प्रतिदिन भुगतान अनिवार्य होगा। पोस्टर लगने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस विषय में खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने बताया कि पोस्टर जब्त कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है अथवा यह स्थानीय उचक्कों का काम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।