छात्र संघ आजसू ने प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र
मेदिनीनगर के जेएस कॉलेज में आजसू ने छात्रहित में मांग पत्र सौंपा। इसमें शिक्षिका स्वीटी बाला की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई, कक्षाओं में पंखों की मरम्मत, कॉलेज परिसर की सफाई, छात्रों को आईडी कार्ड उपलब्ध...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू)ने छात्रहित में जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके वैद्य की अनुपस्थिति में शिक्षक जय प्रकाश राम को मांग पत्र सौंपा। एक वर्ष पूर्व राजनितिक विज्ञान की शिक्षिका स्वीटी बाला पर जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने, भीषम गर्मी को देखते हुए विभिन्न कक्षाओं के लगे पंखों को अविलंब दुरूस्त करने, कॉलेज परिसर और वर्ग कक्ष की साफ-सफाई नियमित कराने,छात्र-छात्राओं को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने, शिक्षकों की कमी की समस्या का निराकरण करने आदि मांगें शामिल है। आजसू छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा कि राजनितिक विज्ञान की शिक्षिका का मामला बेहद पुराना है।
जिसे तीन प्राचार्य एवं तीन कुलपति के समक्ष लाया जा चुका है। मगर अब तक कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वस्तिक सिन्हा ने कहा की भीषम गर्मी को देखते हुए महाविद्यालय को सभी कक्षाओं के पंखों को त्वरित रूप से ठीक करना चाहिए एवं शौचालय की नियमित साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए । मौके पर सचिन कुमार, प्रियांशु कुमार, आयुष कुमार , मयंक कुमार आदि समेत कई छात्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।