Inspection of Special Newborn Critical Unit at Medini Rai Medical College Hospital अधीक्षक ने किया एसएनसीयू का निरीक्षण, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInspection of Special Newborn Critical Unit at Medini Rai Medical College Hospital

अधीक्षक ने किया एसएनसीयू का निरीक्षण

मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न क्रिटिकल यूनिट का निरीक्षण डॉ अजय कुमार ने किया। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि हर गतिविधि की जानकारी उन्हें मिले। साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 16 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
अधीक्षक ने किया एसएनसीयू का निरीक्षण

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के स्पेशल न्यूबॉर्न क्रिटिकल यूनिट (एसएनसीयू) का अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उपस्थित कर्मियों को निर्देश किया हर छोटी-बड़ी गतिविधि की जानकारी उनतक पहुंचनी चाहिए। साथ ही खराब पड़े एयर कंडिशनल को तत्काल दुरुस्त कराने का भी उन्होंने निर्देश दिया। डॉ अजय कुमार ने कहा कि एसएनसीयू, एमआरएमसीएच की महत्वपूर्ण इकाई है। इसकी प्रत्येक गतिविधि की जानकारी उन्हे प्रत्येक दिन मिलनी चाहिए। उन्होंने एसएनसीयू के बाहर रहने वाले शिशुओं के परिजनों के लिए स्टैंड पंखा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। दरवाजे में स्लाइडर सहित जगह जगह पेस्टीसाइड का छिड़काव करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।

एमआरएमसीएच में एसएनसीयू, न्यू बिल्डिंग में स्थित है। फिलवक्त एसएनसीयू में 20 बेड हैं जिसके विरुद्ध गुरुवार को 9 बच्चे भर्ती है। उन्होंने ऑन ड्यूटी स्टाफ से भर्ती बच्चों का चल रहे इलाज के बारे में भी जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।